खेल
भारतीय टीम ने नेपाल को हराकर वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप क्रिकेट फ़ॉर ब्लाइंड 2025 का ख़िताब अपने नाम किया है. इस जीत के बाद टीम की कप्तान दीपिका टी.सी. ने कहा कि उन्हें पूरी टीम पर गर्व है, टीम ने ख़ुद को साबित किया है.
दीपिका टी.सी. ने कहा, "हमें बहुत अच्छा लग रहा है. हमें बहुत गर्व है और यह एक बहुत बड़ी जीत है...हमारी पूरी टीम ने बहुत मेहनत की... यह एक बहुत मज़बूत टीम है."
कोलंबो में हुए पहले वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप क्रिकेट फ़ॉर ब्लाइंड 2025 के फ़ाइनल में भारत ने नेपाल को सात विकेट से हराया है.
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए नेपाल की टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाए थे. नेपाल की ओर से सरिता घिमरे ने सर्वाधिक 35 रन (नॉट आउट) और बिमला राय ने 26 रन बनाए.
भारतीय टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 12.1 ओवर में ही ये लक्ष्य पूरा कर लिया.
भारत की ओर सर्वाधिक रन करुना के ने 27 गेंदों पर 42 रन बनाए, जबकि फुला सारेन ने 27 गेंदों पर नाबाद 44 रन बनाए, जिसमें चार चौके थे. (bbc.com/hindi)


