खेल
एशेज सिरीज़: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया पर इतने रनों की बढ़त बनाई
22-Nov-2025 10:50 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की बेच खेली पर्थ में चल रहे एशेज सिरीज़ के पहले मैच की दूसरी पारी में इंग्लैंड के बेन डकेट और ओली पोप खेल रहे हैं.
दूसरी पारी में इंग्लैंड एक विकेट के नुक़सान पर लंच के समय 99 रनों की बढ़त हासिल कर चुका है.
शनिवार को इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को उनकी पहली पारी में 132 रनों पर समेट दिया था, जिससे मेज़बान टीम दूसरे दिन 40 रनों से पीछे रह गई थी.
ऑस्ट्रेलिया ने 123-9 से अपनी पारी फिर शुरू की थी. पहले दिन 19 विकेट गिरे थे और इंग्लैंड 172 पर ऑल-आउट हुआ था.
ब्रायडन कार्स ने नैथन लायन का चार रन पर आउट किया. उनका कैच बेन डकेट ने पकड़ा.
बेन स्टोक्स इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज़ रहे. उन्हें 23 रन देकर पांच विकेट लिए. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


