खेल
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव देवजीत सैकिया ने जानकारी दी है कि एशिया कप ट्रॉफ़ी के लिए उनके और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी के बीच बैठक हुई है.
देवजीत सैकिया के मुताबिक़, दुबई में शुक्रवार को इंटरनेशनल क्रिकेट बोर्ड (आईसीसी) की दो बैठकें हुईं. इन दोनों बैठकों में पीसीबी चीफ़ और बीसीसीआई सचिव मौजूद थे.
लेकिन इन बैठकों में एशिया कप ट्रॉफ़ी के मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई, क्योंकि यह एजेंडे में नहीं था.
देवजीत सैकिया ने बताया, "हमारे अनुरोध पर आईसीसी ने बोर्ड बैठक से इतर मेरे और मोहसिन नक़वी के बीच एक अलग बैठक कराई. इस बैठक में आईसीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे."
उन्होंने बताया, "इस बैठक में एशिया कप ट्रॉफ़ी को लेकर सौहार्दपूर्ण चर्चा हुई. दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हैं कि इस मसले का समाधान होना ज़रूरी है और दोनों ही इसे जल्द से जल्द सुलझाने के लिए सकारात्मक नज़रिया रखते हैं."
बीसीसीआई सचिव ने कहा कि इस दिशा में पहला क़दम उठा लिया गया है.
इस साल सितंबर महीने में हुए एशिया कप टूर्नामेंट में भारत ने फ़ाइनल मैच में पाकिस्तान को हराकर ख़िताब जीता था. लेकिन भारतीय टीम ने एसीसी चेयरमैन मोहसिन नक़वी से ट्रॉफ़ी लेने से इनकार कर दिया था.
मोहसिन नक़वी पाकिस्तान के गृह मंत्री और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन भी हैं.
अप्रैल महीने में हुए पहलगाम हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव है. (bbc.com/hindi)


