खेल
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन और सुरेश रैना की 11.14 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की हैं. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार यह कार्रवाई कथित अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म '1xBet' से जुड़े मामले में की गई है. ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एक अस्थायी कुर्की आदेश जारी किया है.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक शिखर धवन की 4.5 करोड़ की अचल संपत्ति और सुरेश रैना के 6.64 करोड़ रुपये के म्यूचुअल फंड निवेश को इस आदेश के तहत शामिल किया गया है. ईडी की जांच में सामने आया है कि दोनों क्रिकेटरों ने विदेशी कंपनियों के साथ जानबूझकर प्रचार समझौते किए थे, जो '1xBet' और उसके सरोगेट ब्रांड्स को भारत में बढ़ावा दे रही थीं. एजेंसी का आरोप है कि इन प्रचार गतिविधियों के जरिए अवैध सट्टेबाजी को बढ़ावा मिला.
'1xBet' एक अंतरराष्ट्रीय सट्टेबाजी वेबसाइट है, जो कुराकाओ में रजिस्टर्ड है और खुद को 18 वर्षों से सक्रिय बताती है. भारत में इसके संचालन को लेकर कई राज्यों में एफआईआर दर्ज की गई हैं. ईडी ने इस मामले में कई अन्य हस्तियों से भी पूछताछ की है, जिनमें पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा, अभिनेता सोनू सूद, उर्वशी रौतेला, पूर्व टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती और बंगाली अभिनेता अंकुश हाजरा शामिल हैं.
यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब भारत सरकार ने हाल ही में ऑनलाइन गेमिंग को लेकर नया कानून लागू किया है, जिसके तहत रियल मनी से जुड़े ऑनलाइन गेम्स पर प्रतिबंध लगाया गया है. (dw.com/hi)


