खेल

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया छोड़ते हुए सोशल मीडिया पर तस्वीर की पोस्ट, जानिए क्या लिखा
27-Oct-2025 9:41 AM
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया छोड़ते हुए सोशल मीडिया पर तस्वीर की पोस्ट, जानिए क्या लिखा

भारत के दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के सिडनी से भारत रवाना होने से पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की. उनकी यह पोस्ट काफ़ी वायरल हो रही है.

रोहित शर्मा ने एक्स पर अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "एक आख़िरी बार सिडनी से विदा ले रहा हूं."

टेस्ट क्रिकेट से रिटायर होने के बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह ऑस्ट्रेलिया दौरा, रोहित शर्मा के लिए आख़िरी दौरा है. माना जा रहा है कि वह अब शायद ही दोबारा ऑस्ट्रेलिया खेलने के लिए जा पाएंगे.

आख़िरी वनडे मैच के बाद एडम गिलक्रिस्ट और रवि शास्त्री से बातचीत में रोहित शर्मा ने कहा था कि उन्हें नहीं पता कि अब वह दोबारा क्रिकेट खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया आएंगे या नहीं.

भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. जहां तीन मैचों की वनडे और पांच मैचों की टी20 सिरीज़ खेली जानी है.

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2-1 से वनडे सिरीज़ में शिकस्त दी है. इस सिरीज़ में रोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया है. उन्हें प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट चुना गया.

रोहित शर्मा ने तीन मैचों में 202 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं. इन तीन मैचों में उनका एवरेज 101 रहा.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सिरीज़ 29 अक्तूबर से खेली जाएगी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट