खेल

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में तीन टीमें हुई फाइनल, भारत भी हो सकता है इसका हिस्सा
21-Oct-2025 9:02 PM
महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में तीन टीमें हुई फाइनल, भारत भी हो सकता है इसका हिस्सा

विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में अब तक तीन टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं. बांग्लादेश की टीम नॉकआउट रेस से बाहर हो गई है. अब सेमीफाइनल में एक जगह बची है, जिसके लिए भारत और न्यूजीलैंड सबसे मजबूत दावेदार हैं. पाकिस्तान और श्रीलंका के पास भी क्वालिफाई करने का मौका बाकी है.

7 बार की चैंपियन रही टीम ऑस्ट्रेलिया, 4 बार की विजेता इंग्लैंड, और पिछली दो बार टी-20 वर्ल्ड कप में रनर-अप रही साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के पास 9-9 पॉइंट हैं, और दोनों के बीच नंबर-1 बनने की रेस चल रही है. अगर साउथ अफ्रीका को नंबर-1 बनना है तो उसे ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा.

वर्ल्ड कप में भारत
भारत का सफर आईसीसी विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में उतार-चढ़ाव भरा रहा है. अब तक दो जीत और तीन करीबी हार के बाद टीम के पास अब भी सेमीफाइनल में जगह बनाने का मौका बाकी है. ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका पहले ही नॉकआउट में पहुंच चुकी हैं. चौथे स्थान के लिए भारत के सामने अब दो अहम मुकाबले बचे हैं. 23 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और 26 अक्टूबर को बांग्लादेश से. दोनों मैच नवी मुंबई में होंगे. इन दोनों मैचों से ही तय होगा कि भारत सेमीफाइनल में पहुंच पाएगा या नहीं.

यदि टीमों के पॉइंट्स बराबर रहे, तो आईसीसी नियम के अनुसार पहले बड़ी जीत, फिर नेट रन रेट और हेड-टु-हेड रिकॉर्ड से निर्णय होगा. अगर यह सब बराबरी पर रहा, तो शुरुआती टूर्नामेंट सीडिंग तय करेगी. ऐसे में भारत को अगले दोनों मैच जीतने होंगे और रन रेट भी बेहतर रखना होगा ताकि चौथे स्थान की जंग में टीम का पलड़ा भारी रहे.  (dw.com/hi)


अन्य पोस्ट