खेल
अमेरिकी शतरंज ग्रैंडमास्टर और ऑनलाइन कमेंटेटर डैनियल नारोदित्स्की का 29 वर्ष की आयु में निधन हो गया है.
उनके परिवार ने सोमवार को शार्लट चेस सेंटर के ज़रिए एक बयान में उनके 'अप्रत्याशित' निधन की जानकारी दी. बयान में मृत्यु कैसे हुई इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
बयान में कहा गया, "गहरे दुख के साथ हम डैनियल नारोदित्स्की के अप्रत्याशित निधन की ख़बर दे रहे हैं. डैनियल एक प्रतिभाशाली शतरंज खिलाड़ी, कमेंटेटर और शिक्षक थे, और शतरंज समुदाय के प्रिय सदस्य थे, जिन्हें दुनियाभर के प्रशंसकों और खिलाड़ियों का सम्मान हासिल किया था."
अमेरिकी और अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघों के साथ-साथ कई पेशेवर खिलाड़ियों ने डैनियल नारोदित्स्की को श्रद्धांजलि दी है.
भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंद ने उनके निधन पर सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर दुख जताया है.
उन्होंने लिखा, "डैन्या के निधन की ख़बर सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ. जब भी मैं चेस.कॉम पर लॉगिन करता था, उनका गेम खेलने का आमंत्रण दिखता था. अब यह विश्वास करना मुश्किल है कि वह फिर कभी नहीं दिखेगा." (bbc.com/hindi)


