खेल

ऑस्ट्रेलिया टूर से बाहर किए जाने पर मोहम्मद शमी ने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं पर क्या कहा
14-Oct-2025 8:26 PM
ऑस्ट्रेलिया टूर से बाहर किए जाने पर मोहम्मद शमी ने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं पर क्या कहा

भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया टूर पर टेस्ट मैच की टीम से बाहर किए जाने के राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के फ़ैसले पर प्रतिक्रिया दी है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, उन्होंने कहा कि बंगाल में रणजी ट्रॉफ़ी के लिए उनकी "उपलब्धता इस बात का सबूत है कि फ़िट हैं" और पैनल को "इस बारे में जानकारी देना उनका काम नहीं है."

शमी पिछली बार चैंपियंस ट्रॉफ़ी में भारतीय टीम की ओर से खेले थे और वरुण चक्रवर्ती के साथ भारत की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने थे.

वह ऐड़ी और घुटने की चोटों से जूझ रहे थे और 2023 के वर्ल्ड कप के बाद इसके लिए सर्जरी से भी होकर गुज़रना पड़ा था.

35 साल के शमी कुछ समय से भारतीय टेस्ट टीम में नहीं हैं और अंतिम बार उन्होंने जून 2023 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भाग लिया था.(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट