खेल

पाकिस्तान: अरशद नदीम के कोच पर लगा आजीवन प्रतिबंध, ये है वजह
13-Oct-2025 10:35 AM
पाकिस्तान: अरशद नदीम के कोच पर लगा आजीवन प्रतिबंध, ये है वजह

पाकिस्तान एथलेटिक्स महासंघ (एएफ़पी) ने 'नियमों का उल्लंघन' के आरोप में पंजाब एथलेटिक्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अरशद नदीम के कोच सलमान बट पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया है.

एएफ़पी के मुताबिक़, सलमान बट अब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समेत किसी भी एथलेटिक्स गतिविधि में भाग लेने के लिए अयोग्य हैं.

एएफ़पी की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक़, सलमान बट की अध्यक्षता वाले महासंघ के चुनावों में नियमों का उल्लंघन पाया गया, जिसके बाद कार्यकारी समिति ने उन पर आजीवन प्रतिबंध लगाने का फ़ैसला किया.

समिति ने 31 अगस्त, 2025 को हुए पंजाब एथलेटिक्स एसोसिएशन के चुनावों को अवैध और असंवैधानिक घोषित कर दिया है.

सलमान बट पर प्रतिबंध लगाने की ख़बर जैसे ही आई, सोशल मीडिया पर सवाल उठने लगे कि क्या सलमान बट के ख़िलाफ़ यह कार्रवाई अरशद नदीम के हालिया प्रदर्शन में आई गिरावट के कारण हुई.

जेवलिन थ्रोअर अरशद नदीम ने पिछले महीने टोक्यो में हुई वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फ़ाइनल में 10वां स्थान हासिल किया था.

एएफ़पी के अध्यक्ष वजाहत हुसैन ने बीबीसी से कहा कि सलमान बट पर आजीवन प्रतिबंध लगाने का निर्णय महासंघ के संविधान का उल्लंघन करने के कारण लिया गया है.

अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था. भारत के नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट