खेल
आईसीसी वीमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप के लीग मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को तीन विकेट से हरा दिया है. इस मैच में भारत ने 330 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक ओवर शेष रहते मैच जीत लिया.
इस मुक़ाबले में भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी की तारीफ़ हो रही है. वहीं, बड़ा स्कोर डिफ़ेंड नहीं कर पाने की वजह से गेंदबाज़ों की आलोचना हो रही है.
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ़्रेंस में भारतीय टीम के कोच अमोल मजूमदार से पांच मुख्य गेंदबाज़ों के अलावा छठे विकल्प को लेकर सवाल किया गया.
इस पर अमोल मजूमदार ने कहा, "इस गेम के बाद हम इस पर बात करेंगे. टीम मैनेजमेंट के साथ चर्चा होगी, इसके बाद हम सही निर्णय लेंगे."
उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम की बल्लेबाज़ी और उनके अप्रोच की तारीफ़ की.
भारतीय कोच ने कहा, "मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की. जिस तरह से उन्होंने शुरुआत की और अंत में एक ओवर शेष रहते 330 के स्कोर को पार किया, यह एक बेहतरीन प्रयास था. हमने उन पर दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन वे सब अनुभवी खिलाड़ी हैं."
इस वर्ल्ड कप में भारत की यह लगातार दूसरी हार है. इससे पहले दक्षिण अफ़्रीका ने भारत को हराया था. चार मैचों में दो मैच जीतकर भारतीय टीम प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है. (bbc.com/hindi)


