खेल
पाकिस्तानी खिलाड़ी डायना बेग़ ने भारत से हार के बाद प्रेस कॉन्फ़्रेंस में मुनीबा अली के रन आउट विवाद और भारत से हार से जुड़े सवालों का जवाब दिया है.
उन्होंने ओपनर मुनीबा अली के रन आउट विवाद पर कहा कि यह मामला अब 'सेटल' हो चुका है.
डायना बेग़ से सवाल किया गया कि 'मुनीबा का जो रन आउट हुआ, उस पर कप्तान ने भी काफ़ी एतराज़ जताया. इस पर मैनेजमेंट ने कोई फ़ैसला किया क्या?'
इस पर डायना बेग़ ने कहा, "मुनीबा का जो रन आउट था, वह पहले से ही सेटल्ड है. मैं इस पर कोई बात नहीं करूंगी. जो भी परिस्थिति थी या जो कुछ भी हुआ वह शायद अब सेलट हो गया है."
इसके अलावा डायना से भारत से हार से जुड़ा सवाल किया गया. उनसे पूछा गया कि 'पहले एशिया कप में पाकिस्तान की मेन्स टीम भारत से हारी और फिर आज पाकिस्तान यहां पर भी हारा, पाकिस्तान की अवाम के लिए फ़ॉर्च्यून्स कब बदलेंगे.'
इस पर डायना बोलीं, "देखें हम लोग कोशिश करते हैं. जितना हम लोग ऑन एंड ऑफ़ परफ़ॉर्म करते हैं, अगर हम लोग इस चीज़ को थोड़ा लंबा करेंगे तो मेरे ख़्याल में मैच जीतेंगे."
आईसीसी महिला विश्व कप में रविवार को खेले गए मुक़ाबले में भारत ने पाकिस्तान को 88 रन से हराया है. (bbc.com/hindi)


