खेल
वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप: पदक तालिका में सबसे आगे चीन, भारत इस पायदान पर
28-Sep-2025 10:59 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भारत की राजधानी नई दिल्ली में वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप चल रही है. चैंपियनशिप के पहले दिन 27 सितंबर को दो गोल्ड और दो सिल्वर मेडल के साथ चीन पहले नंबर पर है.
वहीं दो गोल्ड के साथ नीदरलैंड्स दूसरे पायदान पर है. तीसरे नंबर पर ब्राज़ील के हिस्से एक गोल्ड और दो सिल्वर आया है. वहीं भारत ने एक गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज़ मेडल जीता है, जिसके साथ ही वो चौथे पायदान पर है.
शनिवार को पुरुषों की ऊंची कूद टी63 स्पर्धा में भारत के शैलेश कुमार ने गोल्ड और वरुण सिंह भाटी ने ब्रॉन्ज़ मेडल जीता. महिलाओं की 400 मीटर टी20 फ़ाइनल में भारत की धावक दीप्ति जीवनजी ने सिल्वर जीता.
यह चैंपियनशिप दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित की जा रही है. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


