खेल

खेल केवल जीत-हार का नाम नहीं, अनुशासन, आत्मविश्वास और स्वस्थ जीवनशैली-सिंहदेव
24-Aug-2025 4:17 PM
खेल केवल जीत-हार का नाम नहीं, अनुशासन, आत्मविश्वास और स्वस्थ जीवनशैली-सिंहदेव

21वीं सब-जूनियर, जूनियर, सीनियर और 8वीं कैडेट स्टेट ताइक्वांडो स्पर्धा

अंबिकापुर, 24 अगस्त। गांधी स्टेडियम स्थित मल्टीपर्पज़ हॉल, अंबिकापुर में आज से 21वीं सब-जूनियर, जूनियर, सीनियर एवं 8वीं कैडेट स्टेट ताइक्वांडो चैम्पियनशिप 2025 का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा सरगुजा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया ने किया।

एसोसिएशन ने बताया कि छत्तीसगढ़ के कोरबा, सरगुजा, बिलासपुर, रायगढ़, सूरजपुर, जीपीएम, रायपुर, दुर्ग, बलौदाबाजार, धमतरी, बलरामपुर, बालोद, राजनांदगांव, जशपुर सहित विभिन्न जिलों से आए 350 से अधिक खिलाड़ी इसमें हिस्सा ले रहे हैं।

आज के मुकाबलों में कोरबा, रायपुर और बिलासपुर के खिलाडिय़ों का प्रदर्शन विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। प्रतियोगिता के दौरान विजयी खिलाडिय़ों को पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री टी.एस. सिंहदेव ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर टी.एस. सिंहदेव ने कहा कि खेल केवल जीत-हार का नाम नहीं, बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और स्वास्थ्य की जीवनशैली है।

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ की धरती प्रतिभाओं से समृद्ध है, जरूरत है उन्हें सही मंच और अवसर देने की। ताइक्वांडो जैसे खेल न सिर्फ युवाओं में आत्मरक्षा की क्षमता विकसित करते हैं, बल्कि मानसिक दृढ़ता और राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करने का माध्यम भी बनते हैं। विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएंगे।


अन्य पोस्ट