खेल

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर वन डे क्रिकेट में चार हज़ार रन बनाने वाली भारत की तीसरी बल्लेबाज़ बन गई हैं. उन्होंने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ चल रही वनडे सिरीज़ के तीसरे मैच में ये कीर्तिमान बनाया.
इससे पहले भारत के लिए ये कीर्तिमान मिताली राज और स्मृति मंधाना रच चुकी हैं. पूर्व कप्तान मिताली राज वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक 7,805 रन बनाने वाली महिला बल्लेबाज़ हैं.
वहीं स्मृति मंधाना भी अपने करियर में 4,500 से अधिक रन बना चुकी हैं.
चेस्टर ली स्ट्रीट में खेले जा रहे इस मैच में हरमनप्रीत कौर ने 84 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से शानदार 102 रन बनाए.
हरमनप्रीत कौर उस समय बल्लेबाज़ी के लिए उतरीं जब 81 रन के स्कोर पर भारत ने अपना दूसरा विकेट खो दिया था. इसके बाद उन्होंने बहुत ही संभलकर बल्लेबाज़ी की और 54 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया.
क्रीज़ पर निगाह जमने के बाद हरमनप्रीत ने अपने तूफ़ानी अंदाज़ में खेलना शुरु किया और फिर जेमिमा रोड्रिगेज के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की.
भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट के नुक़सान पर 318 रन बनाए. सिरीज़ में दोनों टीमें 1-1 मैच जीत चुकी हैं.(bbc.com/hindi)