खेल

भारतीय महिला और पुरुष क्रिकेट टीमों ने ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाक़ात की है.
दोनों टीमों को किंग चार्ल्स ने अपने सेंट जेम्स पैलेस में आमंत्रित किया था. इस मुलाक़ात के दौरान बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी वहां मौजूद थे.
राजीव शुक्ला ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा, "लग ही नहीं रहा था कि आप इंग्लैंड के राजा से बात कर रहे हैं. उनमें बहुत विनम्रता है."
शुक्ला ने इस दौरान भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के नए कप्तान शुभमन गिल की तारीफ़ की. उन्होंने कहा कि शुभमन गिल ने अपने आप को कप्तान के रूप में स्थापित कर लिया है.
साथ ही उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिटायरमेंट पर भी बयान दिया.
उन्होंने कहा, "हम सबको भी रोहित और विराट की कमी महसूस होती है, लेकिन रोहित और विराट ने ख़ुद यह अपना फ़ैसला लिया. बीसीसीआई की पॉलिसी है, कभी हम किसी खिलाड़ी को नहीं कहते हैं कि कब वह संन्यास लें और किस फॉर्मेट से लें." (bbc.com/hindi)