खेल
इंग्लैंड की भारतीय क्रिकेट टीम के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट मैच में जीत पर मुख्य कोच गौतम गंभीर ने प्रतिक्रिया दी है.
गौतम गंभीर ने भारतीय खिलाड़ियों के कैच छूटने के सवाल पर कहा, "पहली बात तो यह है कि कैच छूटते हैं. दुनिया के बेस्ट फ़ील्डरों ने कैच छोड़े हैं. कोई जानबूझकर कैच नहीं छोड़ता."
उन्होंने कहा है कि बल्लेबाज़ी के स्तर पर प्रदर्शन निराशाजनक ज़रूर था. पहली पारी में आख़िरी 40 रन के अंदर सात विकेट खोए और दूसरी इनिंग में आख़िरी 30 रन पर छह विकेट खोए. पहली इनिंग में हम 600 रन बनाते तो मज़बूत स्थिति में होते. लेकिन उम्मीद है कि इस मैच से हम दूसरे टेस्ट के लिए सीख लेंगे.
इंग्लैंड ने भारत के साथ पांच मैचों की टेस्ट सिरीज़ का पहला मैच पांच विकेट से जीता है.
चौथी पारी में बेन डकेट के शतक और जैक क्रावली, जो रूट के अर्द्धशतकों की मदद से इंग्लैंड ने भारत को पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन पांच विकेट से हराया.
इंग्लैंड ने पांच मैचों की टेस्ट सिरीज़ में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.
भारतीय टीम ने पहली पारी में 471 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड ने 465 रन बनाए. भारतीय टीम दूसरी पारी में 364 रन बनाने में सफल रही थी.
भारत के लिए पहली पारी में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शतक जड़े. जबकि, दूसरी पारी में केएल राहुल और ऋषभ पंत ने शतकीय पारी खेली थी.


