खेल

यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ जड़ा शतक, भारत 200 के पार
20-Jun-2025 8:34 PM
यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ जड़ा शतक, भारत 200 के पार

इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक जड़ा है. उन्होंने 144 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और फिलहाल क्रीज़ पर डटे हुए हैं.

यशस्वी जायवाल का यह पांचवा टेस्ट शतक है.

उनके साथ कप्तान शुभमन गिल भी क्रीज़ पर मौजूद हैं और अर्धशतक पूरा कर चुके हैं. भारतीय टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 200 रन के पार पहुंच चुका है.

इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया.

विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद, शुभमन गिल की कप्तानी में भारत पहली बार टेस्ट मैच खेल रहा है.

अर्धशतक से चूके केएल राहुल

इंग्लैंड के ख़िलाफ़ दमदार बैटिंग कर रहे केएल राहुल अर्धशतक बनाने से चूक गए. राहुल ने 78 गेंदे खेली और आठ चौकों की मदद से 42 रन बनाए.

केएल राहुल ने ब्रायडन कार्स ने स्लिप में कैच आउट कराया. वहीं साई सुर्दशन बिना खाता खोले ही आउट हो गए. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट