खेल

21 साल की उम्र में मैंने अक्षत से अधिक प्रतिभाशाली खिलाड़ी नहीं देखा : वेंकटेश अय्यर
15-Jun-2025 1:43 PM
21 साल की उम्र में मैंने अक्षत से अधिक प्रतिभाशाली खिलाड़ी नहीं देखा : वेंकटेश अय्यर

ग्वालियर, 15 जून । मध्य प्रदेश लीग टी-20 में इंदौर पिंक पैंथर्स के कप्तान वेंकटेश अय्यर ने युवा खिलाड़ी अक्षत रघुवंशी की जमकर तारीफ की। अक्षत ने लीग के पांचवें मैच में जबलपुर रॉयल लायंस पर छह रन की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। अक्षत ने 46 गेंदों पर सात चौकों और पांच छक्कों की मदद से 76 रनों की शानदार पारी खेली। उसके बाद कप्तान ने उनकी काफी तारीफ की। 76 रनों की शानदार पारी की बदौलत इंदौर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 183 रन बनाए। बल्लेबाज अर्पित गौड़ के जल्दी आउट होने के बाद अक्षत ने पारी को संभाला और कमजोर गेंदों पर खूब रन बनाए। इंदौर पिंक पैंथर्स के कप्तान वेंकटेश अय्यर ने कहा, "आज का असली आकर्षण अक्षत की बल्लेबाजी थी। जिस तरह से उसने मैदान के चारों ओर शॉट खेले, 21 साल की उम्र में मैंने उससे अधिक प्रतिभाशाली खिलाड़ी नहीं देखा। मैं वास्तव में उम्मीद करता हूं कि भविष्य में उसके लिए बड़ी चीजें इंतजार कर रही हैं।" जबलपुर की गेंदबाजी भी संतुलित रही। अनुभव अग्रवाल, पंकज पटेल, रितेश शाक्य, सारांश जैन और धर्मेश पटेल ने टीम के लिए विकेट चटकाए।

 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जबलपुर रॉयल लायंस ने अच्छी शुरुआत की। सिद्धार्थ पाटीदार और धर्मेश पटेल की सलामी जोड़ी ने 80 रन की साझेदारी करके अपनी टीम को बेहतरीन शुरुआत दी, लेकिन धर्मेश 28 गेंदों पर 57 रन बनाकर आउट हो गए। जबलपुर मैच में बनी हुई थीं। लेकिन, लेग स्पिनर मिहिर हिरवानी के आने से मैच का रुख बदल गया। उन्होंने 23 रन देकर 3 विकेट लेकर मैच का रुख ही बदल दिया। जबलपुर की टीम एक समय बिना विकेट खोए 80 रन बना चुकी थीं। लेकिन, 15 रनों के भीतर उनके पांच बल्लेबाज पवेलियन की ओर लौट चुके होते हैं। सिद्धार्थ जबलपुर के लिए अच्छा खेल दिखा रहे थे, लेकिन वह 40 रन (33 गेंद) पर रन आउट हुए। जबलपुर का स्कोर इस वक्त 117/7 पहुंच चुका था। इसके बाद, राहुल बाथम ने 58 (36) रन बनाकर जबलपुर को मुकाबले में बनाए रखा। वह खेल को अंतिम क्षणों तक ले गए। अंतिम ओवर में 20 रन की जरूरत थी। अय्यर ने गेंदबाजी करने के लिए खुद को चुना। लेकिन, उनकी पहली गेंद पर छक्का लगा। ऐसा लगा कि जबलपुर की टीम मैच में जीत हासिल कर लेगी। लेकिन, आखिरी दो गेंद पर 11 रन बनाना थोड़ा मुश्किल था। अय्यर ने अपना धैर्य बनाए रखा और बाथम को आउट किया। इसके साथ ही छह रनों की रोमांचक जीत के साथ खेल को समाप्त किया। -(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट