खेल
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल मुक़ाबले में दक्षिण अफ़्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर ख़िताब जीत लिया है. दक्षिण अफ़्रीका ने पहली बार यह ट्रॉफ़ी जीती है.
जीत के बाद कप्तान टेम्बा बवूमा ने कहा कि मुझे ख़ुशी है कि हमने अच्छा खेल खेला.
कप्तान बवूमा ने कहा, "मैच के दौरान पिछले कुछ दिन ख़ास रहे, कुछ मौक़ों पर ऐसा लगा जैसे हम दक्षिण अफ्रीका में हैं. हमने कड़ी मेहनत की, हम बहुत विश्वास के साथ आए थे और ख़ुशी है कि हमने अच्छा खेला. मुझे लगता है कि हम एक टीम के रूप में यही चाहते थे. हम लगातार जीत की दहलीज तक पहुँचते रहे और दिल टूटने का अनुभव किया. उम्मीद है कि यह जीत आने वाली कई जीतों में से एक होगी."
इस दौरान बवूमा ने कगिसो रबाडा और एडन मारक्रम की जमकर तारीफ़ की.
बवूमा ने बताया, "कगिसो रबाडा एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और कुछ दिन पहले मैं हॉल ऑफ़ फ़ेम में शामिल होने वालों के पास गया था, मुझे लगता है कि रबाडा कुछ सालों में वहां होंगे. एडन अविश्वसनीय हैं, लोगों ने उनकी जगह पर सवाल उठाए हैं, लेकिन उनमें एक कैरेक्टर है. उन्होंने अपने अंदाज़ में खेला. हम फ़ाइनल में पहुंचे. हमने जिस रास्ते पर चलना चुना, उस पर संदेह करने वाले लोग थे. इस जीत ने सभी शंकाओं को ख़त्म कर दिया."
मैच में एडन मारक्रम ने शतक (136) के साथ दो विकेट भी लिए. मारक्रम को इस योगदान के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया.
दक्षिण अफ़्रीका से पहले ऑस्ट्रेलिया ने 2023 में और न्यूज़ीलैंड ने 2021 में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का ख़िताब जीता था. (bbc.com/hindi)


