खेल

पुर्तगाल ने सोमवार को यूएफ़ा नेशन्स लीग 2025 के फ़ाइनल में स्पेन को हराकर ख़िताब अपने नाम कर लिया.
यह जीत पुर्तगाल की टीम ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो की कप्तानी में हासिल की है.
यह तीसरा अंतरराष्ट्रीय ख़िताब है जो क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पुर्तगाल के लिए जीता है.
पुर्तगाल ने ये जीत स्पेन को पेनल्टी शूटआउट में 5-3 से हराकर हासिल की.
रोनाल्डो ने 61वें मिनट में पास से गोल कर स्कोर 2-2 किया. यह उनका 138वां अंतरराष्ट्रीय गोल था.
यूएफ़ा नेशन्स लीग 2025 का फ़ाइनल जीतने के बाद रोनाल्डो काफ़ी भावुक नज़र आए.
मैच में जीत के बाद रोनाल्डो ने कहा, "मेरे लिए पुर्तगाल के लिए जीतना हमेशा ख़ास होता है. मैंने क्लबों के साथ कई ट्रॉफी जीती हैं, लेकिन पुर्तगाल के लिए जीतने का एहसास सबसे अलग और बेहतरीन होता है."
"ये खुशी के आंसू हैं, यह एक ज़िम्मेदारी थी जो पूरी हुई और इससे बहुत ख़ुशी मिली." (bbc.com/hindi)