खेल
कार्लोस अल्काराज़ लगातार दूसरी बार बने फ़्रेंच ओपन चैंपियन, फ़ाइनल में ये बना रिकॉर्ड
09-Jun-2025 8:26 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
स्पेन के युवा कार्लोस अल्काराज़ ने लगातार दूसरी बार फ़्रेंच ओपन ख़िताब जीत लिया है.
22 साल के अल्काराज़ ने इटली के जैनिक सिनर को 4-6, 6-7 (4), 6-4, 7-6 (3), 7-6 (10-2) से हराकर मुक़ाबला अपने नाम किया.
यह मैच 5 घंटे 29 मिनट तक चला, जो फ़्रेंच ओपन के इतिहास का अब तक का सबसे लंबा फ़ाइनल रहा.
यह अल्काराज़ का पांचवां ग्रैंडस्लैम ख़िताब है.
अब तक अल्काराज़ दो विंबलडन (2023, 2024), दो फ़्रेंच ओपन (2024, 2025) और एक यूएस ओपन (2022) का ख़िताब जीत चुके हैं.
अपनी जीत के बाद अल्काराज़ ने भाषण में सिनर की तारीफ़ करते हुए कहा, "आपका खेल बहुत ही बेहतरीन है. हर टूर्नामेंट में आपके साथ कोर्ट पर होना और इतिहास का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात है." (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे