खेल

आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने आईपीएल के फ़ाइनल से पहले क्या कहा
03-Jun-2025 11:01 AM
आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने आईपीएल के फ़ाइनल से पहले क्या कहा

आईपीएल 2025 के फाइनल से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने कहा है कि उनकी टीम विराट कोहली के लिए ट्रॉफी जीतना चाहेगी.

पाटीदार ने कहा, ‘’उन्होंने वर्षों से भारतीय टीम और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से काफी कुछ किया है.’’

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक़ पाटीदार फाइनल मैच की पूर्व संध्या पर अहमदाबाद में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस ने कहा, ‘’जब आप फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जैसी टीम का नेतृत्व कर रहे हैं तो उम्मीदें काफी बढ़ जाती हैं. लेकिन मैं उसी पर फोकस करता हूं जो मेरे नियंत्रण में है. मैं वर्तमान में रहना पसंद करता हूं. कप्तानी का ये सफ़र मेरे लिए काफी कुछ सिखाने वाला रहा है.‘’

आईपीएल 2025 के फाइनल में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच मुक़ाबला होगा. इस मैच में सभी की निगाहें विराट कोहली पर होंगी. उन्होंने हाल में ही टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लिया है.  (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट