खेल

श्रेयस अय्यर और हार्दिक पंड्या पर क्यों लगा लाखों रुपए का जुर्माना?
03-Jun-2025 9:35 AM
श्रेयस अय्यर और हार्दिक पंड्या पर क्यों लगा लाखों रुपए का जुर्माना?

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के क्वालीफ़ायर 2 दौरान स्लो ओवर रेट (तय समय पर ओवर ख़त्म नहीं करने) को लेकर पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर और मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या पर जुर्माना लगा है.

मुंबई और पंजाब के बीच रविवार को अहमदाबाद में आईपीएल का क्वालिफ़ायर 2 खेला गया, जहां पंजाब ने मुंबई को 5 विकेट से हराकर अपनी जगह फ़ाइनल में बनाई.

लेकिन इस मैच में स्लो ओवर रेट के कारण अय्यर पर 24 लाख रुपए और हार्दिक पंड्या पर 30 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है.

आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक़, आईपीएल में पंजाब ने दूसरी बार नियम का उल्लंघन किया है और मुंबई ने तीसरी बार तय समय पर अपने ओवर पूरे नहीं किए हैं.

साथ ही पंजाब की प्लेइंग इलेवन के बाकी खिलाड़ियों पर 6 लाख रुपये या उनकी मैच फ़ीस का 25 फ़ीसदी (जो भी कम हो) का जुर्माना लगाया गया है. वहीं, मुंबई के खिलाड़ियों पर 12 लाख रुपये या उनकी मैच फ़ीस का 50 फ़ीसदी जुर्माना लगा है.

आईपीएल के इस सीज़न का फ़ाइनल मुक़ाबला तीन जून यानी मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा.  (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट