खेल

आरसीबी के आईपीएल फ़ाइनल में पहुंचने और शुभमन गिल पर क्या बोले एबी डिविलियर्स
31-May-2025 11:34 AM
आरसीबी के आईपीएल फ़ाइनल में पहुंचने और शुभमन गिल पर क्या बोले एबी डिविलियर्स

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के फ़ाइनल में पहुंच चुकी है. इस पर पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने ख़ुशी जताई है.

आईपीएल में आरसीबी के लिए खेल चुके एबी डिविलियर्स ने कहा, "मैं बहुत ख़ुश हूं कि आरसीबी फ़ाइनल में है. मुंबई इंडियंस ने कल रात जीत हासिल की और क्वालीफ़ायर-2 बहुत अच्छा होने वाला है."

बता दें कि कल रात गुजरात टाइटंस को हरा कर मुंबई इंडियंस क्वालीफ़ायर 2 में पहुंच गई है, जहां उसका सामना पंजाब किंग्स से होगा. क्वालीफ़ायर 2, एक जून को खेला जाएगा.

क्वालीफ़ायर 2 से तय होगा कि फ़ाइनल में आरसीबी का मुक़ाबला मुंबई इंडियंस से होगा या पंजाब किंग्स से.

आईपीएल का फ़ाइनल मुक़ाबला तीन जून को खेला जाएगा.

एबी डिविलियर्स ने कहा, "मैं फ़ाइनल का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूं और उम्मीद है कि यह साल आरसीबी के लिए अच्छा रहेगा."

टेस्ट मैचों में कोहली की कमी खलेगी: डिविलियर्स

वहीं विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर डिविलियर्स ने कहा, "उन्होंने अपने दिल की बात सुनी होगी...उन्होंने अपनी अंतरात्मा की आवाज़ सुनी. उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में दुनिया भर में क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया है और सौभाग्य से, हम उन्हें अभी भी क्रिकेट के मैदान पर देखेंगे. टेस्ट मैचों में उनकी कमी खलेगी."

शुभमन गिल पर क्या बोले डिविलियर्स

इंग्लैंड सिरीज़ के लिए शुभमन गिल को भारत का टेस्ट कप्तान नियुक्त किए जाने पर उन्होंने कहा, "यह समय युवा खिलाड़ियों के आगे आने का है. शुभमन गिल ज़िम्मेदारी ले रहे हैं. भारत में काफी प्रतिभा है और इसका श्रेय काफी हद तक आईपीएल को जाता है." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट