खेल
रायपुर, 27 फरवरी। छत्तीसगढ़ स्टे क्रिकेट संघ ने बताया कि छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीनीयर प्लेट ग्रुप इंटर डिस्ट्रीक्ट मल्टी डे टुर्नामेंट 2024-25 का आयोजन दिनांक 09 फरवरी 2025 से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की विभिन्न 14 टीमें भाग ले रही है। दिनांक 25-27 फरवरी 2025 को 3 मैच खेले गये।
संघ ने बताया कि पहला मैच - कांकेर बनाम दंतेवाडा गु्रप बी का पांचवा तीन दिवसीय मैच कांकेर एवं दंतेवाडा के मध्य धमतरी में खेला गया। कांकेर ने टॉस जितकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। पहले दिन की समाप्ति तक कांकेर ने 243 रनों की बढत बना ली है।
संघ ने बताया कि दूसरा मैच-राजनांदगांव बनाम बस्तर गु्रप बी का छठवां तीन दिवसीय मैच राजनांदगांव एवं बस्तर के मध्य कांकेर में खेला गया। बस्तर ने टॉस जितकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया।
पहले दिन की समाप्ति तक बस्तर 261 रनों से पीछे है।
संघ ने बताया कि तीसरा मैच - कोरबा बनाम दुर्ग गु्रप डी का तीसरा तीन दिवसीय मैच कोरबा एवं दुर्ग के मध्य दल्ली राजहरा में खेला गया। दुर्ग ने टॉस जितकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। कोरबा ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 27.1 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 103 रन बनाये। कोरबा की ओर से आषिश चौहान ने सर्वाधिक 48 रन बनाये। वहीं दुर्ग की अेार से विजय यादव ने 4 विकेट, अमन साहु, जितेष वर्मा एवं जितेष चौहान ने 2-2 विकेट प्राप्त किये।
संघ ने बताया कि पहले दिन की समाप्ति तक दुर्ग ने अपनी पहली पारी में 60.3 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाये। दुर्ग की ओर से अर्पित श्रीवास्तव ने 52 रन तथा सि़द्वार्थ सिंह ने 24 रन बनाये। पहले दिन की समाप्ति तक दुर्ग 100 रनों से आगे है।


