खेल

सीनीयर प्लेट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट
23-Feb-2025 1:32 PM
सीनीयर प्लेट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट

बस्तर और राजनांदगांव जीते

रायपुर, 23 फरवरी। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि आयोजित सीनीयर प्लेट ग्रुप इंटर डिस्ट्रीक्ट मल्टी डे टुर्नामेंट 2024-25 का आयोजन दिनांक 09 फरवरी 2025 से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की विभिन्न 14 टीमें भाग ले रही है। दिनांक 21-23 फरवरी 2025 को 3 मैच खेले गये।

संघ ने बताया कि पहला मैच -बस्तर बनाम दंतेवाडा गु्रप बी का तीसरा तीन दिवसीय मैच बस्तर एवं दंतेवाडा के मध्य धमतरी में खेला गया। बस्तर ने टॉस जितकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। दंतेवाडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 37 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर केवल 84 रन बनाये। दंतेवाडा की ओर से सक्षम षर्मा ने सर्वाधिक 21 रन नाबाद बनाये। वहीं बस्तर की ओर से सौरभ मजूमदार ने 5 विकेट, उत्कर्श ठाकुर तथा पलाष मंडल ने 2-2 विकेट प्राप्त किये। बस्तर ने मैच एक पारी तथा 142 रनों से जीत लिया।  

संघ ने बताया कि दूसरा मैच-राजनांदगांव बनाम कांकेर गु्रप बी का चौथा तीन दिवसीय मैच राजनांदगांव एवं कांकेर के मध्य कांकेर में खेला गया। कांकेर ने टॉस जितकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। राजनांदगांव ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 87.5 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 374 रन बनाये हेै। राजनांदगांव की ओर से वैदिक मधुकर ने 90 रन तथा प्रतिक त्रिपाठी ने 79 रन बनाये। वहीं कांकेर की ओर से हर्श यादव, अभिषेख कोर्राम, विवेक कुमार तथा षषांक नेताम ने 2-2 विकेट प्राप्त किये। राजनांदगांव ने मैच एक पारी तथा 150 रनों से जीत लिया।
 


अन्य पोस्ट