खेल
सरगुजा और कवर्धा की बढ़त, रायपुर की जीत
रायपुर, 13 फरवरी। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि आयोजित सीनीयर प्लेट ग्रुप इंटर डिस्ट्रीक्ट मल्टी डे टुर्नामेंट 2024-25 का आयोजन दिनांक 09 फरवरी 2025 से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की विभिन्न 14 टीमें भाग ले रही है। आज दिनांक 09-11 फरवरी 2025 को 3 मैच खेले गये।
संघ ने बताया कि पहला मैच - सरगुजा बनाम रायगढ ग्रुप ए का पहला तीन दिवसीय मैच सरगुजा एवं रायगढ के मध्य कल्याण कॉलेज मैदान, भिलाई में खेला गया। सरगुजा ने टॉस जितकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। सरगुजा ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 81.1 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर केवल 216 रन बनाये। सरगुजा की अेार से हर्श दुबे ने 81 रन तथा हरविंदर सिंह ने 61 रन बनाये। वहीं रायगढ की ओर से सक्षम दुबे तथा प्रषांत सिंह ने 3-3 विकेट प्राप्त किये।
संघ ने बताया कि रायगढ ने अपनी पहली पारी में 31.2 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 146 रन ही बनाये। रायगढ की ओर से अभिशेक सेठी ने सर्वाधिक 35 रन तथा प्रषांत सिंह ने 20 रन बनाये। सरगुजा की ओर से सौम्य केषरी ने सर्वाधिक 5 विकेट, आराध्य गुप्ता तथा आयुश सिंह ने 2-2 विकेट प्राप्त किये।
संघ ने बताया कि सरगुजा ने अपनी दुसरी पारी में 64 ओवरों में 3 विकेट खोकर 256 रन बना लिये है। सरगुजा की ओर से कृश चोपडा ने 134 रन नाबाद तथा हर्श दुबे ने 94 रन नाबाद बनाये। वहीें रायगढ की ओर से हासीम ने 2 विकेट प्राप्त किये। दुसरे दिन की समाप्ति तक सरगुजा ने 326 रनों की बढत बना ली है।
संघ ने बताया कि दुसरा मैच - रायपुर ब्लू बनाम नारायणपुर गु्रप सी का पहला तीन दिवसीय मैच रायपुर ब्लू एवं नारायणपुर के मध्य सेक्टर 10 मैदान, भिलाई में खेला गया। रायपुर ब्लू ने टॉस जितकर पहले क्षेत्रऱक्षण करने का निर्णय लिया।
संघ ने बताया कि नारायणपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 68 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाये। नारायणपुर की ओर से यष कुमार वर्दा ने सर्वाधिक 81 रन तथा चेतन श्रीवास ने 50 रन बनाये। वहीं रायपुर ब्लू की अेार से वरुण सिंह भुई ने 6 विकेट एवं गौरव चर्तुवेदी ने 3 विकेट प्राप्त किये। रायपुर ब्लू ने अपनी पहली पारी 82.4 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 384 रन बनाकर घोशित कर दीं रायपुर ब्लू की ओर से अवनीष सिंह धालीवाल ने षानदार 163 रन तथा षोभित षर्मा ने 128 रनों का योगदान दिया।


