खेल

अंडर 19 विनु मांकड ट्रॉफी
26-Oct-2024 1:55 PM
अंडर 19 विनु मांकड ट्रॉफी

फायनल में पहुंचा बंगाल

रायपुर, 26 अक्टूबर।  छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि बी सी सी आई द्वारा मेंस अंडर 19 विनु मांकड वन डे टंाफी 2024 का आयोजन दिनांक 04 अक्टुबर 2024 से किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम का सेमी फायनल मैच दिनांक 24 अक्टुबर 2024 को राजकोट में बंगाल अंडर 19 टीम के विरुद्ध खेला गया। बंगाल अंडर 19 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बंगाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 285 रनों का स्कोर बनाया। बंगाल की ओर से विषाल भाटी ने 111 रन तथा अंकित चटर्जी ने 92 रनों का योगदान दिया।

संघ ने बताया कि दाने ों ने पहले विकेट के लिये 190 रनों की विषाल साझेदारी की। उनके अतिरिक्त बंगाल की ओर से अग्निष्वर ने 42 रन बनाये। छत्तीसगढ अंडर 19 टीम की ओर से अंकित कुमार सिंह ने 4 विकेट तथा विकल्प तिवारी ने 2 विकेट प्राप्त किया।

286 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी छत्तीसगढ अंडर 19 की टीम 41.2 ओवरों में 10 विकेट खोकर 154 रन ही बना सकी। छत्तीसगढ की षुरुवात अच्छी नहीं रही तथा उसके प्रांरभिक बल्लेबाज जल्दी पवेलीयन लौट गये। बंगाल ने 131 रनों से मैच जीत लिया तथा फायनल में प्रवेष किया।
 


अन्य पोस्ट