खेल
रायपुर, 22 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि बी सी सी आई द्वारा मेंस अंडर 19 विनु मांकड वन डे टंाफी 2024 का आयोजन दिनांक 04 अक्टुबर 2024 से किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम का क्वार्टर मैच दिनांक 21 अक्टुबर 2024 को राजकोट में हैदराबाद अंडर 19 टीम के विरुद्ध खेला गया। हैदराबाद को 1 रन से हराकर छत्तीसगढ ने सेमी फायनल में प्रवेष किया। वर्शा के कारण मैच देरी से षुरु हुआ तथा मैच 33 ओवरों का खेला गया जिसमें छत्तीसगढ अंडर 19 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
संघ ने बताया कि छत्तीसगढ ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 33 ओवरों में 8 विकेट खोकर 236 रनों का स्कोर बनाया। छत्तीसगढ का पहला विकेट जल्दी गीरने के बाद उपेन्द्र कुमार यादव तथा साहिल रजत षरीफ ने षानदार बल्लेबाजी का प्रर्दषन किया तथा क्रमष: 77 एवं 73 रनों का योगदान दिया, दोनां े ने दुसरे विकेट के लिये 146 रनों की साझेदारी की। उनके अतिरिक्त छत्तीसगढ की ओर से आलोक कुमार गुप्ता ने 22 रन तथा कप्तान विवेक यादव ने 21 रन बनाये।
संघ ने बताया कि हैदराबाद अंडर 19 टीम की ओर से मलिक ने 4 विकेट तथा मनीश ने 3 विकेट प्राप्त किया। छत्तीसगढ ने मैच वी जे डी मैथोड से 1 रन से जीत लिया तथा सेमी फायनल में प्रवेष किया।


