खेल
सीनीयर वुमेंस टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ ब्लू की हुई 70 रनों से जीत
01-Oct-2024 2:48 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 1 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि छत्तीसगढ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा छत्तीसगढ कप - सीनीयर वुमेंस टी 20 क्रिकेट टुर्नामेंट 2024 का आयाजे न दिनांक 27 सिंतबर 2024 से किया जा रहा है। जिसमें आज 2 मैच खेले गये। पहला मैच - छत्तीसगढ ब्लू बनाम छत्तीसगढ रेड आज का पहला मैच छत्तीसगढ ब्लू तथा छत्तीसगढ रेड के मध्य षहीद वीर नारायण सिंह अंर्तराश्टंीय क्रिकेट स्टेडियम में सुबह 9 बजे से खेला गया। छत्तीसगढ रेड वुमेंस ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। छत्तीसगढ ब्लू ने 70 रनों से मैच जीत लिया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


