खेल

डॉ. कैप्टन के. थिम्माप्पिया मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट
10-Sep-2024 4:15 PM
डॉ. कैप्टन के. थिम्माप्पिया मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट

पहले दिन छग के 289 रन

रायपुर, 10 सितंबर। कर्नाटक स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा डॉ. कैप्टन के. थिम्माप्पिया मेमोरियल क्रिकेट टुर्नामेंट 2024-25 का आयोजन दिनाकं 04 सितंबर 2024 से किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की सीनीयर टीम का दुसरा मैच दिनांक 09 - 12 सितंबर 2024 को बैगलूरु, कर्नाटक में गोवा के विरुद्ध खेला गया। 

संघ ने बताया कि पहला दिवस छत्तीसगढ़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। छत्तीसगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 90 ओवरों में 7 विकेट खोकर 289 रन बना लिये हैं। छत्तीसगढ़ की ओर से ऋशभ तिवारी ने 86 रन तथा संजित देसाई ने 77 रनों की पारी खले ी। साथ ही कप्तान षंषाक सिंह ने 50 रनों की नाबाद पारी खेली तथा टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुचानं े में महत्वपूर्ण योगदान दिया। वहीं गोवा की ओर से मोहित रेडकर ने 3 विकेट, अर्जुन तेंदुलकर तथा दर्षन ने 2-2 प्राप्त कियें। पहले दिन की समाप्ति तक छत्तीसगढ़ ने 90 ओवरों में 7 विकेट खोकर 289 रन बना लिये हैं।
 


अन्य पोस्ट