खेल
अंतरिम टीम का चयन, होगा कैंप व अभ्यास मैच
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 4 सितंबर। रायगढ़ स्टेडियम में बीसीसीआई द्वारा किये जाने वाले अंडर 19, 23, सीनियर क्रिकेट का ट्रायल सीएससीएस के निर्देश पर जिला क्रिकेट संघ द्वारा लिया गया। जिला क्रिकेट संघ सचिव रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि चयनकर्ता पंकज बोहिदार, जफर सिद्धिकी एवं अभिषेक गुप्ता के साथ अध्यक्ष संतोष पाण्डेय की उपस्थिति में सभी वर्ग का गेंदबाजी एवं बल्लेबाजी के आधार पर टीम का चयन किया गया।
चयनित टीम में अंडर 19 इस प्रकार है उत्कर्ष दुबे, नमन वलेचा, चंद्रहास दुबे, डेविड जागड़े, अंशुल सिंह, विकास यादव, शुभम पांडे, अंकित बंजारे, सिद्धार्थ सेन गुप्ता, फैजान हुसैन, दैविक महामिया, प्रसिद्ध पांडे, ऋषभ गुप्ता, साहिल नाग, प्रिंस दत्ता, आयुष भगत, यश विश्वास, विधान यादव, भावेश आचार्या, हर्ष मिश्रा, ऋषि तलरेजा, हर्ष यादव, आलोक तांडे, दीपेश पासवान, महेश निराला, कनिष्क मरावी, शिवम यादव, कनिष्क कुमार, प्रत्युश पांडे, विवेक दुबे, निखिल पटेल, सक्षम चौबे, संकल्प साहू, योग शुक्ला, महेश यादव, खिलेस भारद्वाज शामिल है।
इसी तरह 23 की टीम- कृषण सोनी, मोहसिन अहमद, अजहरूल कादरी, फैजान हुसैन, परमात्मा पांडे, आदर्श वर्मा, शुभम पैंकरा, डिकेश साव, विनय पैंकरा, उमंग विश्वकर्मा, राममिश्रा, मो. आमिर, अमन यादव, मयंक सिदार, वसीम, कमलेश यादव, सागर यादव, धनेश्वर उरांव, प्रशांत सिंह, आशीष कोरी, सक्षम चौबे, अविनाश पासवान, कृष्णा शर्मा, अभिनव भास्कर शामिल हैं।
इसी प्रकार सीनियर टीम में-अजहरूल कादरी, नमन वलेचा, अक्षय गुप्ता, राहुल सिदार, विकास द्विवेदी, हासिम कुरैशी, परमात्मा पांडे, शुभम पैंकरा, अमित कुंवर, सूरज आचार्या, राहुल नायक, अनुग्रह नारायण, आदर्श वर्मा, अभिषेक से_ी, प्रसिद्ध पांडे, आलोक रंजन दुबे, रियाज अली, मयंक सिदार, रवि सिंह, धनेश्वर उरांव, नितीश साहू, सक्षम चौबे, आशीष कोरी, प्रशांत सिंह, अंशुल सिंह, दीपक साहू, मो. आसिक शामिल है।
सचिव रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि इन सभी का स्किल कैंप एवं अभ्यास कैंप लगेगा, इसी दौरान अभ्यास मैंच भी करवाएं जाऐंगे जिसके बाद अंतिम रूप से टीम का चयन होगा। जिनका भी पंजीयन पूर्ण नहीं हुआ है। वे अनिवार्य रूप से इस सप्ताह जिला क्रिकेट संघ के कार्यालय में शाम को 5 से 8 के बीच करवा ले।


