खेल

ऑल इंडिया टेनिस सीएस7 अंडर12, अंडर14 समापन
31-Aug-2024 3:02 PM
ऑल इंडिया टेनिस सीएस7 अंडर12, अंडर14 समापन

रायपुर, 31 अगस्त। छत्तीसगढ़ राज्य टेनिस संघ ने बताया कि ऑल इंडिया चैंपियनशिप सीरीज और टेनिस टूर्नामेंट 2024 शुक्रवार, 30 अगस्त 2024 को भिलाई टेनिस कॉम्प्लेक्स में  आज फायनल मुकाबले खेले गए विजेताओ को पुरस्कृत समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. सौरव मुखर्जी सीएमओ (भिलाई स्टील प्लांट और भिलाई टेनिस क्लब के अध्यक्ष), एवम छत्तीसगढ़ राज्य टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा, बशीर खान सीईओ राज्य ओलंपिक संघ और जिला दुर्ग भिलाई टेनिस संघ के सचिव और टूर्नामेंट के टूर्नामेंट निदेशक राजेश पाटिल ने किया

संघ ने बताया कि शहीद विनोद चौबे पुरस्कार प्राप्त राजेश पाटिल एवं 2022-23 में शहीद विनोद चौबे पुरस्कार प्राप्त विक्रम सिंह सिसोदिया को टेनिस संघ द्वारा सम्मानित करने की घोषणा की। टूर्नामेंट का आयोजन एआईटीए पर्यवेक्षक प्रबीन कुमार नायक के मार्गदर्शन में किया गया और टूर्नामेंट रेफरी जिला दुर्ग भिलाई टेनिस संघ की सुश्री रचना शर्मा थीं।
 


अन्य पोस्ट