खेल
रायपुर, 25 अगस्त। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि तमिलनाडु क्रिकेट एसोसियेषन तथा छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के मघ्य अंडर 19 मल्टी डे तथा वन डे क्रिकेट अभ्यास मैच का आयोजन दिनांक 21 अगस्त 2024 से 10 सितंबर 2024 तक चेन्नई एवं तरुपनुर मं े किया जा रहा है।
संघ ने बताया कि जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम का पहला मैच दिनांक 21-23 अगस्त 2024 को चेन्नई में तमिलनाडु अंडर 19 टीम के विरुद्ध खेला गया। तमिलनाडु अंडर 19 ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। छत्तीसगढ़ ने पहले बल्लबे ाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 67.1 ओवरों में 10 विकेट खोकर 239 रन बनाये। छत्तीसगढ़ की ओर से स्वयं पांडे ने 55 रन तथा विकल्प तिवारी ने 47 रन बनाये।
संघ ने बताया कि साथ ही जसविंदर सिंह गिल ने 42 रनों का यागे दान दिया। तमिलनाडु अंडर 19 की ओर से प्रणव, जोंस तथा केविन ने 2-2 विकेट प्राप्त किये। तमिलनाडु अंडर 19 ने अपनी पहली पारी में 124.2 ओवरो मं े 8 विकटे खोकर 482 रन बनाये तथापारी घोशित कर दी। तमिलनाडु अंडर 19 ने मैच पारी तथा 31 रनों से जीत लिया।


