खेल

पेरिस ओलंपिक में किस खिलाड़ी ने जीते सबसे ज़्यादा मेडल?
12-Aug-2024 10:27 AM
पेरिस ओलंपिक में किस खिलाड़ी ने जीते सबसे ज़्यादा मेडल?

फ्रांस की राजधानी पेरिस में रविवार को ओलंपिक खेलों का समापन हो गया.

इसकी शुरुआत 26 जुलाई को हुई थी. इस ओलंपिक में सबसे अधिक मेडल चीन की झांग युफेई ने हासिल किए हैं. उन्होंने 6 मेडल हासिल किए.

पेरिस ओलंपिक की वेबसाइट के अनुसार, झांग ने ये मेडल स्विमिंग में जीते हैं. उन्हें 5 ब्रॉन्ज़ और 1 सिल्वर मेडल मिला है.

दूसरे स्थान पर फ्रांस के लियोन मार्चैंड हैं. उन्हें 5 मेडल मिले हैं. लियोन भी स्विमर हैं. उन्हें 4 गोल्ड और 1 ब्रॉन्ज़ मेडल मिला.

पेरिस ओलंपिक के पदक तालिका में अमेरिका 126 मेडल (40 गोल्ड, 44 सिल्वर और 42 ब्रॉन्ज़) के साथ शीर्ष पर हैं, जबकि चीन 91 मेडल (40 गोल्ड, 27 सिल्वर और 24 ब्रॉन्ज़) के साथ दूसरे स्थान पर है.

तीसरे स्थान पर जापान है जिसे कुल 45 मेडल मिले, जिसमें 20 गोल्ड हैं. क़रीब 114 देश ऐसे हैं जिन्हें कोई भी मेडल नहीं मिला है.


अन्य पोस्ट