खेल
पेरिस ओलंपिक के समापन समारोह में हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश, शूटर मनु भाकर के साथ भारत के फ्लैग बियरर यानी ध्वजवाहक बनेंगे.
भारतीय ओलंपिक संघ ने इस बारे में एक ट्वीट करते हुए लिखा कि एसोसिएशन को पीआर श्रीजेश को नॉमिनेट करते हुए खुशी हो रही है.
ओलंपिक के समापन समारोह में भारत का झंडा थामने के लिए मनु भाकर को पहले ही नॉमिनेट किया जा चुका था.
आईओए अध्यक्ष उषा ने कहा कि श्रीजेश इस सम्मान के लिए एक भावनात्मक और फ़ेमस विकल्प थे. श्रीजेश ने दो दशकों से अधिक समय तक विशेष रूप से भारतीय हॉकी और भारतीय खेलों की सराहनीय रूप से सेवा की है.
हालांकि श्रीजेश से पहले भारतीय ओलंपिक संघ ने मनु भाकर का जोड़ीदार बनने के लिए नीरज चोपड़ा से बात की थी.
पीटी उषा ने कहा, “मैंने नीरज चोपड़ा से बात की और जिस सहजता और शालीनता के साथ उन्होंने सहमति जताई कि समापन समारोह में श्रीजेश ध्वजवाहक होना चाहिए, उसकी मैं सराहना करती हूं.”
पीटी उषा ने बताया कि नीरज ने मुझसे कहा, “मैडम, अगर आपने मुझसे नहीं पूछा होता, तो भी मैं श्री भाई का नाम सुझाता.”
पीटी उषा ने कहा कि यह श्रीजेश और भारतीय खेल में उनके योगदान के लिए नीरज के अपार सम्मान को दर्शाता है. (bbc.com/hindi)


