खेल

प्रतिनिधि मंडल सदस्य होरा पेरिस ओलंपिक रवाना
07-Aug-2024 2:46 PM
प्रतिनिधि मंडल सदस्य होरा पेरिस ओलंपिक रवाना

 ओलंपिक समापन समारोह सहित भारतीय पुरूष हॉकी टीम के सेमीफाइनल मैच में रहेंगे उपस्थित 

रायपुर, 7 अगस्त। छग प्रदेश टेनिस संघ के महासचिव एवं प्रदेश ओलंपिक संघ के पूर्व महासचिव गुरुचरण सिंह होरा  ने बताया कि उन्हेंपेरिस में आयोजित ओलंपिक खेलों में ऑल इंडिया टेनिस संघ एवम रिलायंस फाउंडेशन एवम न्यूज़18 की तरफ से भेजे जा रहे प्रतिनिधि मंडल का सदस्य बनाया गया है। 
श्री होरा ने बताया कि सदस्य के रूप में वे रवाना हो गए। वहां भारत की पुरूष हॉकी टीम के सेमीफाइनल सहित ओलंपिक खेलों के समापन समारोह तक उपस्थित रहेंगे। उनकी धर्मपत्नी कुलदीप कौर होरा भी मौजूद रहेंगी। विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
 

 


अन्य पोस्ट