खेल

हमारी बहू देश के लिए स्वर्ण पदक जरूर जीतेगी : विनेश के ससुर
07-Aug-2024 9:12 AM
हमारी बहू देश के लिए स्वर्ण पदक जरूर जीतेगी : विनेश के ससुर

जींद (हरियाणा), 6 अगस्त। पेरिस ओलंपिक खेलों में, चार बार की विश्व विजेता युई सुसाकी को चित करने वाली महिला पहलवान विनेश फोगाट के ससुर राजपाल राठी ने अपनी बहू की जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए मंगलवार को कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि वह भारत के लिए स्वर्ण पदक जरूर जीतेगी।

फोगाट ने ओलंपिक खेलों में बड़ा उलटफेर करते हुए अब तक अपराजेय मौजूदा चैम्पियन सुसाकी को हराया और उसके बाद यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को हराकर पेरिस ओलंपिक में महिला कुश्ती स्पर्धा के 50 किलोग्राम वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

तोक्यो खेलों की स्वर्ण पदक विजेता और चार बार की विश्व चैंपियन सुसाकी ने इससे पहले अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 82 मुकाबलों में से किसी में भी हार का सामना नहीं किया था।

फोगाट की इस जीत के बाद हरियाणा के जींद जिले के खेड़ा बख्ता गांव स्थित उसके ससुराल में खुशी का माहौल है।

राजपाल राठी ने कहा कि रविवार को विनेश से परिवार के लोगों की फोन पर बात हुई थी और उसने कहा था कि वह स्वर्ण पदक जीतने के लिए अपना जी-जान लगा देगी।

मंगलवार को जब कुश्ती स्पर्धा शुरू हुई तो परिवार के लोग टीवी के सामने बैठ गये जैसे ही अंतिम क्षणों में विनेश ने जीत दर्ज की तो परिवार की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा।

राठी ने कहा, ‘‘पूरे परिवार को उम्मीद है कि विनेश स्वर्ण पदक जीत कर देश का नाम रोशन करेगी।’’ (भाषा)


अन्य पोस्ट