खेल
मेंस अंडर-23 चयन 3 अगस्त को
01-Aug-2024 5:57 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 1 अगस्त। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि सत्र 2024-25 हेतु मेंस अंडर 23 हेतु सेलेक्षन टंायल दिनांक 03 अगस्त 2024 को आयोजित किया जायेगा। सेलेक्षन टंायल में कुल 63 अंडर 23 श्रेणी के खिलाडी भाग लेगें जिन्हें दिनांक 9-12 जुलाई को षहीद वीर नारायण सिंह अंर्तराश्टिंय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित ओपन टंायल के दौरान चयनित किया गया था। टंायल आर डी सी ए मैदान, रायपुर में आयोजित किये जायेगें।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


