खेल
रायपुर, 30 जुलाई। ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के सुपर वायजर रूपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि तत्वावधान में छग प्रदेश टेनिस संघ द्वारा ऑल इंडिया टेनिस टूर्नामेंट चेम्पियनशिप सीरीज अंडर 14 बॉयज एन्ड गर्ल्स प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 29 से 31 जुलाई को यूनियन क्लब एवम छत्तीसगढ़ क्लब में किया जा रहा है।
श्री चौहान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में टूर्नामेंट के डायरेक्टर टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ,सुपर वायजर रूपेंद्र सिंह चौहान ,एवम कोर्डिनेटर अर्जुन कुमार एवम वसु गुप्ता है।
श्री चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले दिन के परिणाम इस प्रकार रहे पहले राउंड के मुकाबले मे चैतन्या ठक्कर छग ने कबीर बरसानिय महा.को 8-2 से हराया, वेद ठक्कर(छ ग) ने निशांक दारुका (छ ग ) को 8-3 से हराया, अनग अगरवाल (म प) ने यथार्थ धीवर (छ ग) को 8-3 से हराया, वरदान गोवर्धन (छ ग) ने अयान सरवत (छ ग) को 8-2 से हराया, कुश गर्ग (छ ग) ने रीदान गोयनका (छ ग) को 8-7(7-2) से हराया।


