खेल

टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद सूर्यकुमार पत्नी देविशा के साथ मारिगुडी मंदिर गए
09-Jul-2024 3:15 PM
टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद सूर्यकुमार पत्नी देविशा के साथ मारिगुडी मंदिर गए

उडुपी (कर्नाटक), 9 जुलाई । स्टार क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव ने टी20 विश्व कप में टीम इंडिया की जीत के बाद मंगलवार को यहां प्रसिद्ध श्री होसा मारिगुडी मंदिर का दौरा किया। सूर्यकुमार अपनी पत्नी देविशा शेट्टी के साथ, जो कर्नाटक के मंगलुरु शहर की रहने वाली हैं, उडुपी शहर पहुंचे। मंदिर प्रबंधन ने जोड़े को माला भेंट कर स्वागत किया। जोड़े ने देवी श्री मरियम्मा देवी की पूजा की। मंदिर के अधिकारियों ने जोड़े को उनकी यात्रा के दौरान सुविधा प्रदान की और पुलिस ने मंदिर के आसपास विशेष सुरक्षा की व्यवस्था की थी। सूत्रों ने बताया कि सूर्या ने मन्नत मांगी थी कि वह टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की सफलता के बाद मंदिर में विशेष पूजा करेंगे। --(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट