खेल

टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 36 रनों से हराया
09-Jun-2024 8:38 AM
टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 36 रनों से हराया

अमेरिका और कैरेबियाई देशों में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप बी के मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 36 रनों से हरा दिया है.

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया था जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 201 रन बनाए थे.

इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर सिर्फ़ 165 रन ही बना सकी.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से कोई अर्धशतक नहीं लगा लेकिन सलामी बल्लेबाज़ों ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर ने तेज़ पारियां खेलीं.

ट्रेविस हेड ने 18 गेंदों में 34 रन और वॉर्नर ने 16 गेंदों में 39 रन बनाए.

वहीं ग्रुप डी के एक अन्य मुक़ाबले में दक्षिण अफ़्रीका ने नीदरलैंड्स को 4 विकेट से हरा दिया.

दक्षिण अफ़्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया था जिसमें उसने नीदरलैंड्स को 20 ओवरों में 9 विकेट के नुक़सान पर सिर्फ़ 103 रन बनाने दिए.

इस लो स्कोरिंग मैच में भी रोमांच देखने को मिला और दक्षिण अफ़्रीका की टीम 19वें ओवर में 6 विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल कर पाई. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट