खेल

एलिट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट स्पर्धा
26-May-2024 1:18 PM
एलिट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट स्पर्धा

तीसरे दिन रायपुर 125 रनों से आगे 

रायपुर, 26 मई। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि दिनाकं 08 मई 2024 से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की विभिन्न 10 टीमें भाग ले रही है जिन्हे दो ग्रुप में विभाजित किया गया है। तीसरा दिवस ग्रुप ए का सातवां चार दिवसीय मैच दिनांक 23-26 मई 2024 को कोरबा तथा सरगुजा के मध्य बी एस पी ग्रांउड, भिलाई में खेला गया। जिसमें कोरबा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

संघ ने बताया कि कोरबा ने अपनी पहली पारी मं े 53.2 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 243 रन बनाये। जिसमें प्रभकिरत सिंह ने नाबाद 84 रनों का योगदान दिया। सरगुजा की ओर से नैवेघ गुप्ता ने 4 विकेट तथा अर्ष अनय ने 3 विकेट प्राप्त किये। सरगुजा ने अपनी पहली पारी में 63.4 ओवरों में 10 विकटे के नुकसान पर 148 रन बनाये। सरगुजा की ओर से पुंछित मरकाम ने 27 रन बनाये। कोरबा की ओर से अनुज षर्मा ने 4 विकेट, अभिशेक ने 3 विकेट तथा अभिसार ने 2 विकटे प्राप्त किये।

संघ ने बताया कि कोरबा ने अपनी दुसरी पारी में 31.1 ओवरां े में 10 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाये। कोरबा की ओर से धाीरज ने 41 रन बनाये। तीसरे दिन की समाप्ति तक रायपुर 125 रनों से आगे है।


अन्य पोस्ट