खेल
वर्ल्ड पैरा-एथलेटिक्स : एकता ने क्लब थ्रो में स्वर्ण जीता, कशिश को रजत
21-May-2024 2:35 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोबे (जापान), 21 मई । भारत की एकता भ्यान ने विश्व पैरा एथलेटिक्स के पांचवें दिन मंगलवार को 20.12 मी के सत्र के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ महिलाओं की ऍफ़ 51 क्लब थ्रो इवेंट में स्वर्ण पदक जीत लिया। भारत के लिए विजेता मंच पर दोहरी पोडियम फिनिश रही क्योंकि कशिश लाकड़ा ने 14.56 मी की थ्रो के साथ रजत जीता। अल्जीरिया की नाड्जेट बुचर्फ़ ने 12.70 मी की थ्रो के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया। मंगलवार को स्वर्ण और रजत के साथ भारत की पदक संख्या सात पहुंच गयी है जिसमें दो स्वर्ण, चार रजत और दो कांस्य शामिल हैं। --(आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


