खेल
भारतीय पुरुष कंपाउंड और मिश्रित टीम ने स्वर्ण पदक जीते
27-Apr-2024 2:50 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
शंघाई, 27 अप्रैल ।अभिषेक वर्मा और ज्योति सुरेखा वेन्नम की डायनामिक भारतीय कंपाउंड मिश्रित टीम ने शनिवार को यहां शंघाई विश्व कप में एस्टोनिया के रॉबिन और लिसेल जाटमा को 158-157 से हराकर भारत के लिए तीसरा स्वर्ण पदक जीता।
इससे पहले दिन में, प्रथमेश फुगे, प्रियांश और अभिषेक वर्मा की भारतीय पुरुष कंपाउंड तीरंदाजी टीम ने नीदरलैंड को 238-231 से हराकर दूसरा स्वर्ण पदक जीता।
पुरुष कंपाउंड टीम 2011 ट्यूरिन विश्व कप में टीम यूएसए द्वारा बनाए गए विश्व रिकॉर्ड से केवल 1 अंक से चूक गई।
इससे पहले, परनीत कौर, अदिति स्वामी और ज्योति सुरेखा वेन्नम की विश्व चैंपियन भारतीय महिला कंपाउंड तीरंदाजी टीम ने शिखर मुकाबले में इटली को 236-225 के स्कोर के साथ हराकर भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता था।
(आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


