खेल
पिकलबॉल स्पर्धा में जयेश को बड़ी सफलता
09-Apr-2024 3:29 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 9 अप्रैल। पिकलबॉल खिलाड़ी जयेश अशफलिया ने बताया कि विएतनाम में 3 से 9 अप्रैल तक आयोजित वर्ल्ड पिकलबॉल सीरीज चैंपियनशिप में उन्हें शानदार प्रदर्शन के बदौलत 50 प्लस एडवांस आयु वर्ग में सिंगल्स में रजत पदक प्राप्त हुआ।
श्री अशफलिया ने बताया कि राउंड रोबिन पद्धति से खेली गई इस प्रतियोगिता में जयेश ने सिंगापुर के रोजर हो सी को 11-7से, मलेशिया के किम जिम लिम 11-8से हराया एवम फायनल मुकाबला भारत के ही संदीप तावड़े से 6-11 से हार गए एवम रजत पदक प्राप्त किया। छग के समस्त पदाधिकारी एवम महासचिव रुपेंद्र सिंह चौहान ने जयेश को बधाई दी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


