खेल

एशियन अंडर14 टेनिस टूर्नामेंट में अर्श-हर्षा पहुंचे क्वार्टर फाइनल
03-Apr-2024 2:42 PM
एशियन अंडर14 टेनिस टूर्नामेंट में  अर्श-हर्षा पहुंचे क्वार्टर फाइनल

रायपुर, 3 अप्रैल। एशियन टेनिस फेडरेशन ने बताया कि फेडरेशन एवं ऑल इंडिया टेनिस एसो के तत्वावधान एशियन टेनिस टूर्नामेंट अंडर14 का आयोजन   दिनांक  30 मार्च से 5 अप्रैल 2024तक, न्यू इंटरनेशनल टेनिस स्टेडियम जोरा रायपुर में किया जा रहा है।

संघ के महासचिव एवम टूर्नामेंट डायरेक्टर गुरुचरण सिंह होरा ने  बताया कि आज  मेन ड्रा के सिंगल्स एवं डबल्स के मैचेस खेले गए। 
दूसरे दिन के परिणाम इस प्रकार है-प्रदनयेश शेलके1 ने ऋषिकेश माने को 6-1,4-6,6-4,विवान मिर्धा ने सुमित उन्द्रे को 6-3,3-,6,6-2,से,वरद उन्द्रे ने रणबीर सिंह संधू  को 6-4,6-2से,हित कंडोरिया ने मनन राय  को 6-2 0-6,6-2से,प्रांजय सिवाच ने माधव दाधिच को 6-32-6,,6-2से,ईशान सुदर्शन(यूएसए) ने उदय रेड्डी को 6-2,6-1से,विवान बड्सरिया ने अभियुदय सिंह को 6-2,6-0 से, अर्श वाल्के ने यश कुमार को 6-4,6-3से हराकर क्वार्टर फाइनल  में प्रवेश किया।

गल्र्स सिंगल्स दूसरे  दौर-श्रीनिति चौधरी ने अनुष्का मंडलवार को 6-3,6-0से,जाह्न्वी तमिनीडी ने अन्वेषा धर को 6-1,3-6,6-2,परिणीता कुट्टी, ने आहना दास4 को6-1,6-2से,  अदया चौरसिया  ने जाह्न्वी चौधरी को 6-2,6-4,से, धृति बंटूपली ने ईशा शर्मा को 6-3,6-3से, मारिया पटेल ने कनिष्का गोहिल को 6-0,6-1,सृष्टि किरण ने पद्मप्रिया कुमार को 6-2,6-2 से, हर्षा ओरुगंती ने  यशीथा इरेटी को 6-1,6-3से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
 


अन्य पोस्ट