खेल

इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ के बाकी मैच में भी नहीं खेलेंगे विराट कोहली
11-Feb-2024 9:27 AM
इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ के बाकी मैच में भी नहीं खेलेंगे विराट कोहली

इंग्लैंड के साथ टेस्ट सिरीज़ के बाकी मैचों में विराट कोहली निजी कारणों से नहीं खेलेंगे.

इससे पहले उन्होंने पहले दो टेस्ट मैचों से अपना नाम वापिस लिया था.

बीसीसीआई ने शनिवार को कहा कि कोहली अब बाकी तीन टेस्ट मैचों में मौजूद नहीं रहेंगे.

बयान के अनुसार, “विराट कोहली निजी कारणों से सिरीज़ के बाकी मैचों के लिए सेलेक्शन के लिए अनुपलब्ध रहेंगे. बोर्ड कोहली के फैसले का समर्थन और सम्मान करता है.”

पहले दो मैचों में जब कोहली न दिखे तो बोर्ड ने “कुछ निजी स्थिति और अपरिहार्य उपस्थिति” का हवाला दिया था.

कोहली भारत के लिए 113 टेस्ट मैच खेल चुके हैं.

मौजूदा सीरिज में भारत और इंग्लैंड 1-1 से बराबरी पर है और तीन टेस्ट और खेले जाने हैं. तीसरा मैच 15 फ़रवरी को राजकोट में खेला जाएगा. (bbc.com/hindi)

 


अन्य पोस्ट