खेल

राजसिंह डुंगरपुर अंडर 14 ट्ऱॉफी में उत्तर प्रदेश के विरूद्ध अयानवीर की धमाकेदार बल्लेबाजी
03-Feb-2024 2:32 PM
राजसिंह डुंगरपुर अंडर 14 ट्ऱॉफी में उत्तर प्रदेश  के विरूद्ध अयानवीर की धमाकेदार बल्लेबाजी

रायपुर, 3 फरवरी। सेन्टंल जोन द्वारा राजसिंह डुंगरपुर अंडर 14 टंाफी 2023 का आयोजन छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की मेजबानी में दिनांक 23 जनवरी 2024 से किया जा रहा है। इस आयोजन में सेन्टंल जोन की 6 टीमें छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, राजस्थान, उत्तर प्रदेष, मध्य प्रदेष तथा विदर्भ हिस्सा लेंगी।

टुर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच दिनांक 01-02 फरवरी 2024 को छत्तीसगढ़ एवं उत्तर प्रदेष के मध्य सेक्टर 01 मैदान, भिलाई में खेला जा रहा है। छत्तीसगढ़ ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। उत्तर प्रदेष ने बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 90 ओवरों में 7 विकेट खोकर 405 रन बनाये। उत्तर प्रदेष की ओर से हितेष कुमार ने 149 रन तथा आरुश गुप्ता ने 102 रन बनायें । छत्तीसगढ़ की ओर से लवकेष यादव ने 3 तथा आयुश द्विवेदी ने 2 विकेट विकेट प्राप्त किये।

छत्तीसगढ़ ने अपनी पहली पारी में 90 ओवरों में 9 विकेट खोकर 243 रन ही बना सकी । छत्तीसगढ़ की ओर से अयानवीर सिंह भाटीया ने 90 रन तथा पीयुश चंद्रा ने 53 रन बनाये। उत्तर प्रदेष की ओर से षाष्वत, कृश्णा तथा हर्श ने 2-2 विकेट प्राप्त किये।

मैच डंा पर समाप्त हुआ। उत्तर प्रदेष ने प्रथम पारी की लीड के आधार पर फाइनल में प्रवेष किया। दुसरा सेमीफानल मैच विदर्भ एवं राजस्थान के मध्य खेला गया। जिसमें राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 68.2 ओवरों में 10 विकेट खोकर 137 रन बनाये। जवाब में विदर्भ ने 82.5 ओवरां े मे ं 7 विकेट पर 250 रन बनाये। प्रथम पारी की लीड के आधार पर विदर्भ ने फाइनल में प्रवेष किया। टुर्नामे ंट का फाइनल मैच दिनाकं 04-06 फरवरी 2024 को विदर्भ एवं उत्तर प्रदेष के मध्य खेला जायेगा।
 


अन्य पोस्ट