खेल
पीएचक्यू ने परिवहन स्पार्टन को मात देकर वॉलीबाल फाइनल का खिताब जीता
रायपुर, 31 जनवरी। एनपीएल के अंतर्गत आज क्रिकेट को तीन मैच खेले गए। पहला मैच क्वार्टर फ़ाइनल और दो मैच सेमी फ़ाइनल था।
पहले मैच क्वार्टर फ़ाइनल में जल संसाधन ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 8 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 81 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में मंत्रालय सुरक्षा की टीम4 विकेट के नुकसान पर मात्र 47 रन ही बना पाई और ये मैच 33 रन से हार गई। इस मैच में मैन आफ द मैच रहे लक्की (33) रन की पारी खेली।
दूसरे मैच में जीएसटी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 70 रनो का लक्ष्य दिया। जवाब में रायपुर पुलिस बल इस लक्ष्य को 8.1 गेंद में 6 विकेट के नुकसान पे हासिल कर लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच रहे सौरभ चंद्राकर ने 13 रन बनाए और 3 विकेट भी लिया।
तीसरे मैच और दूसरा सेमी फाइनल में पीएचक्यू की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पे 107 रनो का लक्ष्य रखा। इसका पीछा करने उतरी टीम जल संसाधन ने 9.2 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर मात्र 58 रन ही बना बस की। इस प्रकार ये मैच पीएचक्यू ने 49 रन से जीत लिया।इस मैच में मैन ऑफ द मैच रहे शैलेश ने 10 रन बनाए 2 विकेट भी हासिल किया।
एनपीएल के वॉलीबॉल मैच का पहला सेमी फाइनल बाहुबली, शिक्षा विभाग और पीएचक्यू के बीच खेला गया। पीएचक्यू 2-0 से मैच जीत लिया। दूसरा सेमीफाइनल मैच
परिवहन स्पार्टन और परिवहन टाइटन के मध्य खेला गया।परिवहन टाइटन 2-0 से विजेता रहा।
फाइनल मैच परिवहन स्पोर्ट्स और पीएचक्यू के मध्य खेला गया।पीएचक्यू 2-1 से विजेता बना।
परिवहन स्पार्टन और पीएचक्यू के बीच काटें की टक्कर में पीएचक्यू ने परिवहन स्पार्टन को 2-1 से हराकर फाइनल का टाइटल अपने नाम कर लिया।


